आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु एनआईसी कक्ष में साफ्टवेयर के माध्यम जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की उपस्थिति में मतदान कार्मिको का प्रथम रैण्डमाईजेशन किया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल के 945 बूथों के 5220 मतदान कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाईजेशन सफलतापूर्वक किया गया। रैण्डमाईजेशन के अनुसार मतदान कार्मिकों को पोलिंग बूथ आवंटित किये जायेंगे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश गौड़, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक रैण्डमाईजेशन में उपस्थित थे।