निर्वाचन आयोग से मिलकर कांग्रेसियों ने की डाक मतपत्रों में घपले की शिकायत
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सैनिकों, सर्विस मतदाता, सेवारत निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मी, दिव्यंाग, ८० वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखने की मांग उठाई।
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि डाकमतत्र संबधित मतदाता तक पहुंचा या नहंी इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। साथ ही सेवारत मतदाताओं के मतपत्रों का दुरूपयोग ना हो इसके लिए कोई पारदर्शी व्यवस्था बनाने की मांग उठाई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक मतदाताओं के डिडिहाट विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों पर भाजपा तथा निर्दलिय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते हुए एक विडियो क्लीप भी सौंपी।
कहा कि इस संबध में शिकायतें प्राप्त हुयी हैं। इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेन्द्र कुमार, महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रवक्ता राजेश चमोली, परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री रघुवीर बिश्ट, दिवाकर चमोली, राजेन्द्र सिंह दानू आदि मौजूद रहे।