स्कूल खोलने के मामले में सरकार ने नई एसओपी जारी कर दी है। नए व्यवस्थाओं में दो अगस्त से सिर्फ कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चे ही स्कूल आएंगे। कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए 16 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे। और इस दौरान उन बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी।
शासन स्तर व सचिव विदयालयी शिक्षा राधिक झा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हर स्कूल में सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने जैसे मानकों का पालन नितांत अनिवार्य होगा। इन मानकों का पालन कराने के लिए हर स्कूल में एक नोडल अधिकारी की तैनाती होगी।