विधान सभा क्षेत्र में गणेश गोदियाल हुए बेनकाब, ग्रामीण महिला ने जड़े आरोप
खिर्सूः सामने दिखती हार से बौखलाए कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल अब इस हद तक गिर गए हैं कि वह गांव गांव में स्वयं ही शराब बांटने लगे हैं। खिर्सू प्रखंड की एक महिला ने उन पर जो आरोप लगाए हैं उसने गोदियाल साब की पोल खोल कर रख दी है। यकीन करना मुश्किल हो रहा कि गोदियाल अपनी तुच्छ राजनीति के लिए इतना नीचे भी गिर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सिलांणगांव की स्थिति सिर्फ एक उदाहरण है, कांग्रेस का प्रत्याशी गणेश गोदियाल पूरे क्षेत्र के गांवों में शराब बांट कर माहौल खराब करने पर लगा है।
श्रीनगर विधान सभा के खिर्सू ब्लाक के अंतर्गत कठूली गांव का एक हिस्सा सिलांणगांव है। राजनीति और चुनाव को लेकर लोगों में यहां बहुत अधिक रूचि नहीं दिखती। लेकिन हाल के दिनों में यहां लोगों में कांग्रेस के प्रति और खासतौर पर कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल के प्रति खासा गुस्सा है। आरोप है कि गांवों में गणेश गोदियाल वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांट रहे हैं।
सिलांण गंाव निवासी अनीता देवी ने आरोप लगाया है कि गणेश गोदियाल द्वारा गांवों में शराब बांट पर युवाओं और बच्चों को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने सीधे गोदियाल का नाम लेते हुए कहा कि वह यह दारू का धंधा बंद कर दें। गांव बर्बाद हो रहे हैं, और नशाखोरी से गांव में वैमनस्य बढ़ रहा है।
अनीता देवी ने गोदियाल के प्रति यह आक्रोश सोशल मीडिया पर बंया किया है। सिलांणगांव जैसी स्थितियां कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल ने पूरे विधान सभा क्षेत्र में कर रखी हैं। लोगों का कहना है कि गोदियाल को इस बार क्षेत्र में कार्यकर्ता तक नहीं मिल रहे हैं। हार उसकी तय है। इसी बौखलाहट में वह गांवों में शराब और पैसा बांटकर माहौल खराब कर रहे हैं। लेकिन गांव की जनता को अब पता है की काठ की हांडी ज्यादा देर तक नहीं चढ़ती। इन कारनामों ने ही गोदियाल की पराजय को और पुख्ता कर दिया है।