उत्तराखंड

पौड़ीः दूरस्थ गांव की खेल प्रतिभा को स्पांसर करेंगे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी

वर्तमान समय में सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने का एक मात्र उद्देश्य भले ही वोट बटोरने तक सिमट कर रह गया हो, लेकिन कुछ लोग हैं जो सरोकारों की राजनीति करते हैं। और असल में वो ही राजनेता होते हैं। इसी तरह से समाज हितों के क्षेत्र में अक्सर आगे रहने वाले पौड़ी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी खेल प्रतिभाओं को अवसर देने की दिशा में सक्रिय रहते हैं। बात चाहे निजी प्रयासों से स्थानीय स्तर पर खेल स्पर्द्धाओं के आयोजन की हो या फिर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की, पौड़ी क्षेत्र में तो पूर्व पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी के प्रयास उल्लेखनीय ही रहेंगे।

स्वतंत्रता दिवस, की 75वीं वर्ष गांठ से पूर्व 14 अगस्त को , खेल विभाग द्वारा आयोजित पौड़ी कंण्डोलिया थीम पार्क से क्रास कंट्री दौड़ थैलीसैण की मीना कुमारी ने प्रथम स्थान पाया। इस प्रतिभागी की प्रतिभा को देखते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष गणेश नेगी ने इस बालिका को स्पान्सर करने की बात की। उन्होंने बालिका की प्रतिभा को निखारने का सारा खर्च उठाने की बात कही है। इस संदर्भ में उन्होंने बालिका की अध्यापिका से भी इस सम्बन्ध में विस्तार से बात की।

बता दें कि बीना रावत ग्राम धुलेत पट्टी बालीकण्डारस्यूं विकासखंड पाबो जनपद पौडी़ गढ़वाल की निवासी हैं। राइका जगतेश्वर विकासखंड पाबो यह पूर्व छात्रा विद्यालयी खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व कर प्रतिभाग कर चुकी हैं।
इस मौके पर पौड़ी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गणेश नेगी ने कहा कि यहां प्रतिभाग करने वाले युवाओं से अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से निकलकर ही देश के दूरस्थ इलाकों के खिलाड़ी ओलंपिक में पहुंचकर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं। नेगी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जनपद के दुर्गम क्षेत्र थैलीसैण की धाविका बीना कुमारी को वे स्पान्सर करेंगे। बालिका की प्रतिभा को निखारने का आगे का सारा खर्च वे उठाएंगे। इस संबंध में उन्होंने बालिका की अध्यापिका से विस्तार से बात की।
गांव की प्रतिभाएं अवसरों व माहौल के अभाव में सिमट कर रह जाती हैं। इन हालातों में पूर्व पालिका अध्यक्ष के यह प्रयास और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं। उम्मीद करते हैं कि गांव की यह प्रतिभा बड़े फलक पर पहुंच कर सितारों की तरह चमक बिखेरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *