पौड़ी की सबसे अच्छी खबरः सीबीएसई के नतीजों में बीआर माडर्न की रही धूम
पौड़ी से आज एक गौरवान्वित करने वाली खबर आई है। यहां सीबीएसई के बोर्ड परीक्षाओं में बीआर माडर्न स्कूल की प्रतिभाओं के जलवे रहे। इस विद््यालय में इंटरमीडिएट में 12 और हाईस्कूल की परीक्षा में भी 12 छात्र छात्राओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। इंटर में सावन चमोला 96 फीसद अंक हासिल कर टॉप रहे वहीं हाईस्कूल में 97.2 अंकों के साथ आराधना बहुगुणा ने टॉप किया।
इंटर मीडिएट में सृष्टि भंडारी ने 96, सुमित नेगी ने 95, सुरभि नेगी ने 94.6, नितिन ने 94, गौरव नेगी ने 93.61, मानसी चंदोला ने 93.2, प्रभात सिंह ने 93, अंकुर पैन्यूली ने 92.6, श्रेया नेगी ने 92.2, स्नोपन जैन ने 91 तथा आयुष भट्ट 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।
वहीं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अनुराधा ने टॉप किया वहीं कनिष्क सागर ने 97, तानिया नेगी ने 95.6, रितिका नेगी ने 94.6, तनिष्क सागर ने 93.8, जयेश कुकरेती ने 92, तनिशा नेगी ने 91, अंजलि नेगी ने 90.4, सुशांत नेगी ने 90.4, दीक्षा नौटियाल ने 90.2, तथा आइशा ने 90 और मोनाल उनियाल ने भी 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।
विद्यालय प्रबंधक दामोदर ममगाई ने बताया कि हाईस्कूल में आराधना बहुगुणा, कनिष्क सागर, तानिया नेगी व तनिष्क सागर ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 में 100 अंक हासिल किए। वहीं इंटरमीडिएट में सौरभ नेगी ने बिजिनेस स्टडी तथा गौरव नेगी और आयुष भट्ट ने फिजीकल एजुकेशन में 100 में 100 अंक हासिल किए। स्कूल के बेहतर प्रदर्शन से छात्र छात्राओं व अभिभावकों के साथ ही स्कूल प्रशासन मंे भी उल्लास का माहौल है।