जिलाधिकारी महोदय द्वारा बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया और बेस चिकित्सालय के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा व हल्द्वानी से आ रहे उपकरण/सामग्री का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी महोदय रीना जोशी की अध्यक्षता में बेस चिकित्सालय के संचालन के संबंध में आयोजित बैठक जिला कार्यालय पिथौरागढ़ में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बेस चिकित्सालय के संचालन हेतु शिक्षा चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की गई और बेस चिकित्सालय में शीघ्र डॉक्टरों की तैनाती की मांग की गई।
जिलाधिकारी द्वारा प्राचार्य अरविंद कुमार बरोनिया को बेस चिकित्सालय में बेस चिकित्सालय के अपशिष्ट के निस्तारण हेतु डीप बरियल पिट बनाने के निर्देश दिए गए। वहीं फिलहाल के लिए क्षय रोग अस्पताल के डीप बरियल पिट का उपयोग करने के लिए कहा।
इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़, सीएमएस चिकित्सा विभाग पिथौरागढ़, प्राचार्य बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ आदि उपस्थित रहे।