Slider

कोटली में मंत्री ने बांटे घसियारी किट, अनूठी पहल पर खुश हुए ग्रामीण

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के द्वारा पाबौं ब्लॉक के कोटली गांव में राठ विकास अभिकरण के अंतर्गत घसियारी किट वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लाभार्थी महिलाओं को घसियारी किट प्रदान की गई। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में गजब का उत्साह रहा। घसियारी किट प्राप्त कर यहां ग्रामीणों की खुशी देखते ही बनी।
मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना इस योजना के अंतर्गत घास काटने एवं खेतों में काम करने वाली माता बहनों को यह किट दी जा रही है जिसमें दो कुदाल दो दरांति एक टिफिन एक वाटर बोतल एक परांदा एक रस्सी और इन सभी को रखने के लिए एक बैग सम्मिलित है यह किट राठ विकास अधिकरण के माध्यम से उन महिलाओं को दिए जा रहे हैं जिनके द्वारा इस कीट के लिए आवेदन किया गया था इसके साथ ही माननीय सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के द्वारा
स्वरोजगार को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत सहकारिता समूहों को पांच लाख के चौक वितरित किए।
गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा पीठसैन में इस योजना का शुभारंभ किया गया था सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि घस्यारी किट के लिए अभी तक 14000 आवेदन आ चुके हैं राठ विकास अधिकरण का लक्ष्य है कि 25000 महिलाओं तक यह किट पहुंचे

आज इस दौरान इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सहकारी संघ के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत मंडल अध्यक्ष दीपक रावत गुलाब सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *