नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी गढवाल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में युवा संवाद राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता वर्ष 2022-23 विषय पर जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में भाषण, चित्रकला, कविता लेखन, नृत्य, मोबाइल फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
प्रेक्षागृह पौड़ी में नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान मा0 सांसद ने युवाओं के साथ संवाद कर उनके विचारों से रूबरू हुये। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य तय करने वाले होते हैं। युवाओं को अच्छे संस्कार अर्जित करने चाहिए। युवाओं को सही दिशा देने के लिए शिक्षक, अभिभावक, समाज सेवकों सहित अन्य प्रभावी वर्ग को अपना चरित्र ऐसा बनाना होगा कि वे युवाओं के लिए आदर्श बन सकें क्योकि युवा उन्ही को देख के सीखता है। उन्होंने कहा कि युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना होनी चाहिए जिससे एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा किया जा सके। युवाओं को केवल किताबी ज्ञान नही बल्कि समाज में उनके अगल-बगल कौन है कैसा है क्या सोच रखता है यह समझ होनी चाहिए। उन्होंने मोबाइल का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी के अच्छे-बुरे दो पक्ष होते हैं हमें अच्छाई का अनुसरण करना चाहिए न की बुराइयों का। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमनें अपनी चीजों पर गर्व करना सीखा है। कहा कि युवा देश का निर्माता है उन्हें अच्छे गुणों, संस्कारों का अनुसरण करना चाहिए जिससे युवा राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि युवा चरित्रवान हो तो देश विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने कहा कि जब देश को योग्य शासक मिलता है तो देश का भविष्य उज्ज्वल होता है। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वरोजगारपरक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के छात्र-छात्राओं को पुरूषकृत भी किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमित बड़थ्वाल, द्धितीय पूनम रावत तथा तृतीय स्थान पर आदित्य रहे। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः करन रावत, शालिनी, शिवांश रावत, कविता प्रतियोगिता में अनामिका, हिमांशु बडोनी व अमिका भट्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर, भाषण प्रतियोगिता में यश चंदोला, गरिमा, नीतू तथा नृत्य प्रतियोगिता में नेहरू युवा मंडल शिविर लाइन, नेहरू युवा मंडल पौड़ी व मंडल पाबौ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे जबकि प्रदेश स्तर पर 04 युवाओं शिवओम ध्यानी, अमन कुमार, श्वेता तिवारी व प्रफुल्ल कुमार को अपने विचार रखने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट, गढ़वाल वि.वि. से एम0सी0 पुरोहित, प्रभाकर बडोनी, श्रीमती अंजलि, वीरेन्द्र खंकरियाल, रंगकर्मी अनिल बिष्ट, उदधोषक योगम्बर पोली सहित संबधिंत कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।