गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अंथवाल व जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की संयुक्त अध्यक्षा में निराश्रित गोवंश के लिए गौशाला की स्थापना किये जाने को लेकर बैठक की गई।
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने कहा कि जहां-जहां निराश्रित गौवंश के लिए गौशाला बनाई जानी है उस कार्य में तेजी से आगे बढ़ाया जाय, जिससे वहां समय पर निराश्रित गौवंशों को रखा जा सकेगा। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को गोवंसों के लिए बेहतर उपचार देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीनगर, जोंक, पौड़ी, दुगड्डा व खिर्सू में निराश्रित गोवंश के लिए गौशाला बनाई जानी है। कहा कि सभी स्थलों में भूमि का चिन्हीकरण कर दिया गया है। उन्होंने नगर पालिका व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जल्द डीपीआर बनाते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 डी0एस0 बिष्ट, नगर पालिका ईओ गौरव भसीन उपस्थित थे।