कोविड 19 के संक्रमण को लेकर प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है। हालांकि इसमें ज्यादा तो कुछ नहीं है लेकिन बंदिशें जरूर लगाई गई हैं। यह कदम इसलिए भी उठाया गया है कि क्योंकि प्रदेश में कोरोना के मामले अब बढ़ते हुए दिख रहे हैं।
शासन द्वारा जारी नई एडवाइजरी में सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनने को जरूरी किया गया है।
इसके अलावा कोरोना के लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेशन, टीकाकरण कराने, संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने, आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने, लक्षण दिखने पर जांच कराने के साथ ही अस्पताल प्रशासन को।
आईसीयू बेड की उपलब्धता तथा आक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाओं का प्रॉपर रखने के निर्देशा शासन स्तर से हुए हैं।