‘‘तिरंगा यात्रा निकालकर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने किया जिलाधिकारी का जोरदार स्वागत‘‘
‘‘भैंस्वाड़ा ग्राम पंचायत अमृत सवोवर में फहराया ध्वज‘‘
‘‘स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व देशभक्ति गीतों की दी शानदार प्रस्तुति‘‘
आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे विकासखंड पाबौ के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंस्वाड़ा पहुंचे। जहां स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का तिरंगा यात्रा निकालकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गांव के वरिष्ठ नागरिक सुल्तान सिंह ने अमृत सरोवर (तालाब) के किनारे ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि तिरंगा हमारे देश का मान है व उसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य बनता है। इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारियों व ग्रामीणों ने अमृत सरोवर के चारों ओर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।
जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने कहा कि स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जनपद में भी अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय चेतना से संबंधित और विभिन्न क्रियाकलाप आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद को अमृत सरोवर बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में 111 सरोवर बनाये जा रहे हैं। जिसमें 75 सरोवरों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 45 अमृत सरोवरों को बेवसाइट में अपलोड भी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीण, शिक्षक, विभिन्न विभागों के कार्मिकों व स्कूली बच्चों को संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक सदभाव को बढ़ावा देने वाले कार्यों को संपादित करें। कहा कि मानसून के सीजन में बढ़-चढ़ पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण करें। पौधों के रोपण करने के बाद उनकी देखभाल समय-समय पर करते रहें, जिससे आगे बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्लास्टिक उन्मूलन तथा कूड़ा निस्तारण का संकल्प लेने व पानी का सदुपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं की पर्यावरण सुरक्षा, खेती-बाड़ी उत्थान व सामाजिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसलिए महिलाएं आगे भी इस दिशा में व्यापक बदलाव ला सकती हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एक छोटे से गांव में इतना बड़ा कार्यक्रम होना बेहद खुशी की बात है। कहा कि गांव के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करते रहें, जिससे गांव का नाम ही नहीं बल्कि जनपद का नाम भी रोशन हो सकेगा। वहीं प्राथमिक विद्यालय सीकू, प्राथमिक विद्यालय भैंस्वाड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज सीकू, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोंरीखोला के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हाथों में ही बच्चों का भविष्य है। कहा कि बच्चों के अंदर जो हुनर दिखा है वह शिक्षकों के ही माध्यम से उन्हें प्राप्त हुआ है।
इसके अलावा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नागदेव रेंज हनुमान मंदिर के समीप वन विभाग के तत्वाधान में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने बांज के पौधे का रोपण किया। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि पौधों की सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड लगाना सुनिश्चित करें व समय-समय पर उनकी देखभाल भी करें। वहीं डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने कहा कि जनपद में वन विभाग द्वारा 01 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 70 प्रतिशत पौधों का रोपण पूर्ण हो गया है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, ग्राम प्रधान भैंस्वाड़ा जयकृत सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।