एनसीसी कैडेट व स्वयं सहायता समूह ने निकाली स्वच्छता जन जागरूक रैली
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के दिशा- निर्देशन पर नगर पालिका पौड़ी द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज पौड़ी नगर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पालिका ईओ प्रदीप बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनसीसी कैडेट व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 15 सितंबर 2022 से प्रारंभ हुआ था तथा 02 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में मनाया जायेगा।
स्वच्छता जन जागरूकता रैली एजेंसी चौक से होते हुए बस अड्डा, धारा रोड, अपर बाजार व एजेंसी चौक में समापन किया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने कहा कि हमें घर व आसपास सफाई रखनी जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाकर कई संक्रमणों से बच सकते हैं। स्वच्छता से अच्छे स्वास्थ्य के साथ हमें साफ वातावरण भी मिलता है, जिससे तन और मन प्रफुल्लित होता है। इसलिए, सभी को आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर यह कार्यक्रम नगर के साथ-साथ ही ग्राम पंचायत स्तर तक किया जा रहा है।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।