पौड़ीः पहाड़ी इलाकों में हिंसक जानवरों का कहर लगातार लोगों पर टूटता रहा है। गत दिवस खिर्सू प्रखंड के सिंगोरी कठूली में गुलदार के हमले में पूर्व सैनिक मंगल सिंह घायल हो गए थे। आज लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत गोदी गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है.स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
मालूम हो कि गढ़वाल रेंज में गुलदारों का खौफ कम नहीं हो रहा है। कठूली में गुलदार ने ग्रामीण पर तब हमला किया जब वह गाय बच्छियों को चराने जा रहे थे, जबकि गोदी गांव में महिला अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद वापसी घर जा रही थी, तभी गांव के समीप ही गुलदार ने घात लगाकर महिला पर हमला किया।