पहल हिमालय संस्था द्वारा तथा जिला प्रशासन व हंस फाउंडेशन के सहयोग से चिरबिटिया में चिरबिटिया पर्वतीय हाफ मैराथन दौड़ का सफल आयोजन किया गया जिसमे 21किमी 10 किमी 5 किमी दौड़ का शुभारम्भ किया गया इसके साथ ही रस्साकसी का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न ग्राम पंचायतों की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया कर्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरदेई शाह ने पहल हिमालय संस्था को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके द्वारा विगत तीन वर्षाे से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवाओं बुजुर्गो एव महिलाओं सभी को प्रतिभाग करने का अवसर देते हूुए उचित मंच उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होने यह कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की महिलाएं पहाड़ जैसी मजबूत है तथा खेती बाड़ी के साथ साथ हर क्षेत्र में कार्य करते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए कई उच्च मुकाम हासिल कर रही है। उन्होनें सभी महिलाओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि हार जीत कोई मायने नही रखता फिर भी किसी कार्यक्रम में प्रतिभाग करना यह मायने रखता है। इसलिए जीवन में कभी भी हार न मानते हुए अपने कार्यो का निर्वहन दृढ इच्छाशक्ति से कार्य करते रहना चाहिए सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी ।
इस अवसर पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने कार्यक्रम के आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में नई ऊर्जा और जोश प्राप्त होता है । तथा इस तरह के आयोजन से उन्हे अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर भी प्राप्त होता है । इसके लिए उन्होंने सभी महिलाओं , युवाओं एवम बुजुर्गों का इस मैराथन में भाग लेने का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकल्प के साथ विकास कार्य को गति प्रदान कर रही है । तथा पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए सबकी नैतिक जिम्मेदारी है तथा सभी को विकास कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी जरूरी है ।
रस्सी कस्सी में महिलाओं का उत्साह वर्धन के लिए उप विजेता टीम होल्टा को 5100 रुपए का पुरुस्कार प्रदान किया ।
विधायक रूद्रप्रयाग के प्रतिनिधि भूपेंद्र भंडारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि एक दौड़ पहाड़ की ओर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । तथा रस्सा कस्सी में विजेता टीम महाड़ पोखरी को विधायक रुद्रप्रयाग की ओर से 5000 रुपए की पुरुस्कार राशि प्रदान की ।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने चिरबटिया पर्वतीय हाफ मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले मातृ शक्ति , युवाओं एवं बुजुर्गों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आगामी वर्ष में और भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के लिए प्रशासन की ओर से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी इसके लिए पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ।