हरिद्वार: माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सिकन्द कुमार त्यागी, मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संगीता आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने रविवार को स्वच्छता अभियान के दौरान नगर निगम हरिद्वार एवं मंशा फैसिलिटेटर्स एण्ड सर्विसेज प्रा0 लि0 के संयुक्त सहयोग से विष्णु घाट पुल के निकट एवं सीसीआर के पास टूरिस्ट गेस्ट हाउस के निकट स्थापित स्मार्ट टाइलेट्स का फीता काटकर उद्धाटन किया।
उद्घाटन के पश्चात मा0 जनपद न्यायाधीश श्री सिकन्द कुमार त्यागी, मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संगीता आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने स्मार्ट टाइलेट्स का जायजा लिया, जिसमें, ए0सी0,टी0वी0, फीडिंग स्पेश, महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरे, शीशा, शू साफ करने की मशीन तथा छोटी-मोटी जरूरतों के लिये अन्दर ही दुकान की व्यवस्था है, जिसकी सुविधाओं की उन्होंने प्रशंसा की।
एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती ने बताया कि वर्तमान में इस तरह के तीन स्मार्ट टाइलेट्स संचालित हैं तथा भविष्य में शहर के विभिन्न क्षेत्रों-देवपुरा चौक, जटवाड़ा पुल, भूपतवाला आदि में 17 और आधुनिक टाइलेट्स की स्थापना की जायेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इन स्मार्ट टाइलेट्स के सुचारू संचालन के लिये 10 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
इन आधुनिक शौचालयों का उद्घाटन करने केे अतिरिक्त मा0 जनपद न्यायाधीश श्री सिकन्द कुमार त्यागी, मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संगीता आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने सीसीआर टूरिस्ट गेस्ट हाउस के निकट स्थापित दो वाटर एटीएम का भी उद्घाटन किया, जिसमें एक रूपये का सिक्का डालने पर एक लीटर पानी प्राप्त होता है।
इस अवसर पर एएमएनए श्री श्याम सुन्दर, मंशा फैसिलिटेटर्स एण्ड सर्विसेज प्रा0 लि0 के प्रबन्धक श्री दीपक मिश्रा, बीइंग भागीरथी के श्री शिखर पालीवाल, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, एन0सी0सी0, पुलिस सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।