सामान्य प्रेक्षक डॉ0 प्रार्थ सारथी मिश्रा, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे तथा उप निर्वाचन अधिकारी इला गिरी ने मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक को मतगणना स्थल की समुचित जानकारी दी। प्रेक्षक ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया सेंटर, मतगणना कक्ष, पोस्टल बैलेट कक्ष, पेयजल, खाना-पान स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंनेे कहा कि मतगणना दिवस पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिये सभी तैयारी समय से पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कार्मिकों की ड्यटी मतगणना तथा पोस्टल बैलेट में लगी है वह सही रूप से काउंटिग करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त राजनैनिक पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में 10 मार्च को डबल लॉक खोला जाएगा तथा उसके बाद विधानसभा वार मतगणना की जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी है वह गंभीरता से कार्य करें।