देहरादून, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल ने अवगत कराया है कि वित्त नियंत्रक पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी पेंशन का भुगतान Direct Benefit Transfer [DBT] के माध्यम से संबन्धित कोषागार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को भुगतान किया जाना है। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गये अथवा घायल हुए श्रेणी के आन्दोलनकारी, उक्त श्रेणी से भिन्न राज्य आन्दोलनकारी तथा राज्य आन्दोलन के दौरान विकलांग होकर पूर्णतः शय्याग्रस्त हुए राज्य आन्दोलनकारियों का पूर्ण विवरण यथाः- उनका नाम, पता राज्य आन्दोलनकारी श्रेणी, बैंक खाता संख्या, पैन संख्या, आधार संख्या एवं दूरभाष/मोबाईल नम्बर इत्यादि की सूचना जनपद कोषागार को उपलब्ध कराई जानी है। उन्होंने जनपद देहरादून के समस्त पेंशन प्राप्त उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों से अनुरोध किया, कि वे अपना नाम, पता, राज्य आन्दोलनकारी श्रेणी का कार्ड, बैंक खाता संख्या (जिसमें उनकी राज्य आन्दोलनकारी पेंशन प्राप्त हो रही है) पैन संख्या, आधार संख्या एवं अपना दूरभाष/मोबाईल नम्बर जो आपके राज्य आन्दोलनकारी पेंशन बैंक खाते में पंजीकृत हो की प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से अपनी-अपनी सम्बन्धित तहसीलों में तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि उक्त पूर्ण विवरण कोषागार को उपलब्ध कराते हुए, पेंशन भुगतान के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा सके।