यूपी में तीसरे चरण के चुनाव में दलों ने झोंकी ताकत
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी दी है। इसी कड़ी में आज फिरोजाबाद और मैनपुरी में भाजपा और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता चुनावी प्रचार करेंगे। मैनपुरी के करहल में सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने के लिए वोट मांगेंगे। करहल से पहले सपा मुखिया फिरोजाबाद में भी चुनाव प्रचार करेंगे। फिरोजाबाद में गृहमंत्री अमित शाह भी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुहागनगरी में जनसभा करेंगे।


