प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस की धूम, सीएम ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा
75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अपने संबोधन उन्होंने कहा कि तिरंगे की आन बान और शान के लिए असंख्य लोगों ने बलिदान दिया है। हमें आजाद भारत सौंपने वाले शहीदों के बलिदान को सदा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जो उत्साह खास मौकों पर रहता है वही हमेशा रहे तो बेहतर होगा। इस मौके पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणेंंद्र चौहान ने कहा कि समाज के प्रति हमारी जो जिम्मेदारियां हैं उन्हें पूरी निष्टा के साथ निभाया जाना चाहिए। वहीं तिरंगे के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी। इस मौके पर प्राधिकरण के अनूप जोशी, अमृत पोखरियाल, लबेंद्र आदि ने विचार रखे। संचालन आस्तीक थपलियाल ने किया।