मुख्य कोषाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त पेंशनर डाकघर के माध्मय से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इण्डियन पोस्टल पेमेंट बैंक ऐप के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के साथ जीवन प्रमाण पत्र को जनरेट कर जारी किया जा सकता है। कहा कि इण्डियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा प्रारंभ जीवन प्रमाण पत्र/डिजिटल लाईफ सार्टिफिकेट सेवा के अंतर्गत जमा किए जाने की सुविधा प्रदान की गयी है। कहा कि यह सुविधा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टमैन के माध्यम से प्रदान की जाएगी। जिससे पेंशन भोगियों को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।