पौड़ी जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने वर्चुअल माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदारों के साथ लंबित वादों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि शासन के दिशा-निर्देशन पर 02 से 15 सितंबर तक सभी तहसीलों में र्निविवादित, उत्तरदायिक, दाखिल खारिज व अन्य मामलों का निस्तारण हेतु पखवाड़ा चलाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तहसीलों में बैनर लगाएं तथा अलग-अगल तिथि को निस्तारण किये जाने वाले मामलों की जानकारी साझा करें।
जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर लंबे समय से लंबित मामलों का समय पर निस्तारण करें। कहा कि 15 सितबंर तक शतप्रतिशत मामलों का निस्तारण होना आवश्यक है तथा प्रतिदिन हो रहे मामलों के निस्तारण की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अलग-अलग तहसीलों में कुल 2100 मामले लंबित हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर सभी मामलों का निस्तारण करें। इसके अलावा उन्होंने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये कि आगे से जो मामले आते हैं उसके लिए हर माह में उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि जो व्यक्ति अपने धान को बेचना चाहता है उसके लिए भूमि व उत्पादन का सत्यापन अवश्य करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, कोटद्वार प्रमोद कुमार, चौबट्टाखाल संदीप कुमार, श्रीनगर अजयबीर सिंह सहित तहसीलदार उपस्थित थे।
Slider