जनपद पौड़ी के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज उज्याडी में स्काउट गाइड का एक शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में नवीन छात्र छात्राओं ने स्काउट गाइड की दीक्षा ग्रहण की। यहां बाकायदा उनका दीक्षा संस्कार, कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि दीक्षा संस्कार कार्यक्रम में विद्यालय के 20 स्काउट छात्र एवं 30 गाइड छात्राओ ने स्काउट गाइड प्रतिज्ञा के साथ नियम एवं आन्दोलन की जानकारी प्राप्त कर दीक्षा ली। दीक्षा प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री राम सिह नेगी जी, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती शांति रतूड़ी जी, स्काउट मास्टर मनमोहन भट एवं जिला सचिव व विद्यालय के स्काउट मास्टर केशरसिंह असवाल के नेतृत्व में संपंन हुआ। कार्यक्रम में केशरसिह असवाल ने स्काउट गाइड पर विस्तार से चर्चा की साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री रामसिहं नेगी ने विद्यालय स्तर पर दीक्षा कार्यक्रम के आयोजन को छात्र व समाज हित में बताया। कहा कि इससे संस्था में अधिक से अधिक छात्र छात्राएं जुडेंगे। उन्होंने विद्यालय एवं पौड़ी की संस्था को धन्यवाद दिया। दीक्षा संस्कार में बी पी 6, स्काउट गाइड का इतिहास ध्वज शिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा एवं झण्डे का ज्ञान आदि के विषय में बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरेंद्रसिंह चौहान ने सभी का साधुवाद करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यालय स्तर पर होने से बच्चे संस्कारवान बनते हैं। कार्यक्रम में धर्मसिह, जे पी कुकरेती, विजेन्द्र सिंह रावत, स्वदेश नेगी, के पी बडथ्वाल, सन्तोष कुमार, सुनील नेगी, श्रीमती निशा, यमुना, सरिता, शिवानी, सरोजनी, जगमोहन आदि थे कार्यक्रम का संचालन श्री भवानसिह नेगी जी ने किया।