इस बार और भव्य होगा कठूली ग्राम स्वयं सेवी संस्था का समारोह, तैयारियां पूरी
देहरादूनः नए साल के पहले दिवस से ही चल रही उलटी गिनती की समाप्ति का समय पूरा होते ही इंतजार की घड़ियां भी समाप्त होने को हैं। और इसी के साथ कल यानी रविवार को प्रातः दस बजे से देहरादून में कठूली ग्राम स्वयं सेवी संस्था का भव्य समारोह शुरू हो जाएगा। तैयारियों से साफ है समारोह की दिव्यता और भव्यता में इस बार कुछ खास रहने वाली है।
कठूली ग्राम स्वयं सेवी संस्था के अध्यक्ष हर्ष सिंह रावत ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जुटे हैं। 7 जनवरी रविवार दस बजे से रामा गार्डन नथुवावाला में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में कठूली गांव के निवासी और पौड़ी विधान सभा के विधायक विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे, वहीं प्रदेश के कैबिनेट में मंत्री श्रीनगर कठूली क्षेत्र के विधायक डा धन सिंह रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में बच्चों के अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करते हुए देहरादून में रहने वाले सभी कठूली गांव वालों से समारोह में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की है।
आयोजन समिति के त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूरण सिंह नेगी आदि ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। लोगों में भी जबरदस्त उत्साह है। इस बार कार्यक्रम में पहाड़ की संस्कृति के कई रंग बिखरेंगे।