जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में पौड़ी मुख्यालय में बाघ की सक्रियता वाले स्थानों पर उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी के नेतृत्व में झाड़ियों के कटान का कार्य किया गया। जिसमें वन विभाग, नगरपालिका व राजस्व विभाग के कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
शनिवार को आयोजित हुई बैठक में जिलाधकारी डॉ0 आशीष चौहान ने निर्देशित किया था कि जिन स्थानों में बाघ देखे जा रहे हैं वहां झाड़ियों का कटान व लेपर्ड पेट्रोलिंग प्रारंभ की जाए। इसी क्रम में आज उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसील परिसर व न्यायालय के निकट गदेरे व अन्य स्थानों पर झाड़ियों का कटान कार्य किया गया। उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि नगर के अन्य स्थानों को भी चिन्हित कर नगरपालिका व वन विभाग के सहयोग से झाड़ियों का कटान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जानवर आसान शिकार की तलाश में रहता है अतः लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।