कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की तैयारियों के संबंध में जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से विभागवार विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की वित्तीय और भौतिक प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए पूर्ण किये गये कार्यों के फोटोग्राफ सहित निर्धारित प्रारूप पर विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे विभागों जिनका आज की बैठक में कार्यों की प्रगति संबंधित समुचित विवरण प्राप्त नही हुआ था, अनिवार्य रूप से अगामी 20 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा जिनका भुगतान देना शेष है उनका शीघ्रता से भुगतान करें। सड़क निर्माण कार्यों के पूर्ण होने की स्थिती में लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया कि जिन सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा उसे अन्य विभाग को हस्तांतरित किया जाना है तो उसे भी शीघ्रता से हस्तांतरित करें। उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों से स्पष्ट और कंपाइल रिपोर्ट प्राप्त करें।
जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने सभी अधिकारियों को उनके विभागों के अधीन चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता का उचित ध्यान रखते हुए तीव्र गति से कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश कुमार, पी.डी. डीआरडीए एस.के. राय, डी.डी.ओ. पुष्पेंद्र सिंह चौहान, पी.एम स्वजल दीपक रावत सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।