जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 19 से 25 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने तथा विभिन्न आयुवर्ग के लोगों के कोविड-19 की द्वितीय डोज (टीकाकरण) के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग, खण्ड विकास अधिकारियों और सम्बधित रेखीय विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कोविड-19 की द्वितीय डोज के टीकाकरण तथा पल्स पोलियो अभियान के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए विकासखण्डवार कार्ययोजना तैयार करने तथा उसमें स्वास्थ्य विभाग और खण्ड विकास अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा, बाल विकास, ग्राम्य विकास और पंचायतीराज जैसे विभागों की भागीदारी व्यवस्थित और समुचित ढ़ग से पूरा करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे सभी विभागों को आपसी समन्वय से पल्स पोलियो अभियान व कोविड-19 टीकाकरण को सम्पादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण की द्वितीय डोज की प्रगति बढ़ाने के लिए फील्ड निरीक्षण करते हुए उसकी आख्या देनेे के निर्देश दिये। निर्देशित किया कि टीकाकरण में जो ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, बाल विकास कार्मिक, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्मिक लापरवाही बरतता है तो उसकी सूचना भी दे ताकि सम्बधित कार्मिक पर कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि टीकाकरण की गतिविधि को रोस्टर बनाकर पूर्ण करें।