पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ में बढ़ रहे टायफाइट, पीलिया के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक जिलाधिकारी कक्ष में स्वास्थ्य एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में दूषित पानी की रोकथाम हेतु अधिशासी अभियंता पेयजल एवं जल संस्थान को जनपद की पानी की टंकियों की सफाई कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देने के साथ ही जनपद अंतर्गत बाजारों में खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश देने के साथ ही सड़े-गले खाद्य पदार्थों की बिक्री पर भी रोक लगाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में उपाजिलाधिकारी सदर अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, एच.एस.हॅ्याॅकी, मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक जुकरिया, अधिशासी अभियंता जल निगम आर.एस.धर्मशक्तू, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ पंकज समेत अन्य उपस्थित थे।