Slider

सतपुली में अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर बिफरे कबीना मंत्री सतपाल महाराज

प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचें। इस दौरान मा. मंत्री श्री महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में धनराशि लागत 19.70 लाख के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सीएसआर मद से धनराशि 20 लाख 71 हजार 989 की लागत के अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण तथा धनराशि 05 लाख के विधायक निधि से पैथोलॉजी लैब संबंधी उपकरणों का लोकर्पण किया।
इस दौरान उन्होंने आकस्मिक कक्ष, कोविड टीकाकरण कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य कक्षों एवं चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही एसीएमओ से अस्पताल में तैनात डॉक्टरों, टेक्निशियन, स्टाफ आदि की जानकारी भी ली। चिकित्सालय में डॉक्टरों के अनुपस्थित रहने की शिकायत मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि सभी डॉक्टर चिकित्सालय में नियमत रूप से हर समय मौजूद रहें। उन्होंने संबंधित डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यदि औचक निरीक्षण के दौरान संबंधित डॉक्टर या स्टाफ अनुपस्थित पाया जाता है, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त चिकित्सालय सतपुली को सभी स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों से लैस किया जा रहा हैं, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े। कहा कि इन उपकरणों के लगाए जाने से संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन लग जाने के बाद अब यहां प्रतिदिन लगभग 50 लोगों के अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में टेक्नीशियन को कोटद्वार से बुलाया गया है। कहा कि डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की कमी को देखते हुए खाली पदों को भरा जा रहा है। कहा कि पिछले 4 सालों में चौबट्टाखाल विधानसभा में कई विकास पर कार्य किए गए हैं, जिस पर एक विकास पुस्तिका भी निकाली गई है। कहा कि अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध होने पर आस-पास के क्षेत्रवासियों के साथ ही अन्य भी यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, अध्यक्षा नगर पंचायत सतपुली अंजना वर्मा, जिला पंचायत सदस्या चौधार वार्ड आरती नेगी, मंडल अध्यक्ष सतपुली बृजमोहन रावत, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर सहित डॉ. अश्वनी, डॉ. शिव कुमार, एमओआईसी/प्रभारी चिकित्सक डॉ. अनुज सिंह, डॉ. आशिष सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *