कठूलीः चली भै मोटर
खबर के टॉप में जो फोटो लगा है, यहां गा्रमीण लोग गांव में पहली बार पहुंची सर्विस बस और उसके चालक व सहयोगी का स्वागत कर रहे हैं। ऐसा आज के समय में कम ही देखने को मिलता है। जब गांव में बस आने पर वहां के लोग बस के चालक व कंडक्टर का तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत करें। लेकिन जनपद पौड़ी के श्रीनगर से कठूली जब सेवा शुरू हुई तो कुछ ऐसे ही नजारे देखने को मिले।
बता दें कि हाल ही में जनपद पौड़ी के श्रीनगर से कठूली के लिए जीएमओयू की बस सेवा शुरू हुई। यह सेवा कठूलस्यूं पट्टी के दर्जनों गांवों से होकर गुजरेगी। यहां सड़क तो काफी पहले आ चुकी थी लेकिन किसी परिवहन संस्था की सेवा यहां पहली बार शुरू हुई है।
गत दिवस जब मोड़ों पर हार्न बजाती हुई सर्विस बस जब खालू, चमराड़ा, दादिणी, असिंगी, जाख, थापला होते हुए कठूली के लिए गुजरी तो रास्ते में लोगों ने इस बस का तहेदिल से स्वागत किया। जाख में लोगों को बस चालक व उनके सहयोगी का फूलमालाओं से स्वागत किया, उनके साथ ही बस पर भी तिलक हुआ। यह फोटो और वीडिया सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं।
एक ओर जहां पहाड़ों के गांव पलायन से खाली हो रहे हैं वहीं किसी क्षेत्र में बस सेवा का ग्रामीणों द्वारा इस तरह से स्वागत किया जाना नई राहों की ओर इशारा जरूर है। जाहिर है कि इस सेवा क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं।