पौड़ी सी.पी.एच.सी. कार्यक्रम के अर्न्तगत प्रदेश में जन आरोग्य अभियान ‘‘एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर’’ का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इसके अन्तर्गत जनपद में ब्लॉक स्तर पर आम जनमानस को विभिन्न स्वास्थ्य सेवायें प्रदान किये जाने हेतु आगामी एक माह तक चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जनपद पौडी में आरोग्य अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से किया गया। चिकित्सा शिविर में बी.पी., डायबिटीज, तम्बाकू, टी.बी. व नेत्र जांच की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जन आरोग्य अभियान के अर्न्तगत ब्लाक स्तर पर आगामी एक माह तक चिकित्सा शिविरों के माध्यम से लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी। कहा कि ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।