समाज सेवियों सम्मान में ब्रह्मा कुमारी संस्थान के समाज सेवा प्रभाव का अभियान का मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी एवं ब्रह्मा कुमारी के मुख्यालय माउंट आबू से आए अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ऑडिटोरियम पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे स्थानीय राजकुमार पोरी ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी द्वारा संचालित किया जा रहा यह अभियान भारतीय संस्कृति के मूल्यों से लोगों में जागरूकता फैला रहा है, उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज इस ऑडिटोरियम अपनी एक बुराई छोड़ करके अवश्य जाये।
ब्रह्मा कुमारी के क्षेत्रीय निदेशक बीके मेहरचंद ने कहा कि आज समाज में जितनी भी समस्याएं चल रही हैं उनका समाधान ज्ञान योग और पवित्रता की धारणा में है। उन्होंने कहा कि भारत भूमि महान थी महान है और चिरकाल तक महान रहेगी। भारतवर्ष ने ही विश्व को अहिंसा परमो धर्म का नारा दिया है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर भी स्वामीनाथन ने कहा कि सच्ची समाज सेवा के लिए उमंग उत्साह और विश्वास की आवश्यकता है, कर्म को श्रेष्ठ कर्म बनाने के लिए परमात्मा से योग लगाना जरूरी है। योग लगाने की विधि ब्रह्मा कुमारी के सभी सेवा केंद्र के में निशुल्क सिखाई जाती है। इस दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिए गए।
इस अवसर पर राज्य संयोजिका समलौण आंदोलन श्रीमती सावित्री मंमगाई, संस्थापक समलौण आंदोलन वीरेंद्र गोदियाल, कुसुम चमोली, रविंद्र सिंह पटवाल, श्रीमती प्रियंका थपलियाल, प्रकाश कला, अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल, श्रीमती यशोदा नेगी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ब्रह्मा कुमारी के द्वारा सम्मान किया गया।