आइए मिलते हैं तीन साल की फाइटर से
प्रतिभाशाली थिया सिंह ने ताइक्वांडो में विश्व रिकॉर्ड बनाया
देहरादून, उत्तराखंड की एक उत्साही और प्रतिभाशाली 3 वर्षीय लड़की थिया सिंह ने तायक्वोंडो में पीली बेल्ट हासिल कर इतिहास रच दिया है, यह उपलब्धि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा मान्यता प्राप्त और प्रलेखित है। यह उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव की बात है।
बता दें कि थिया सिंह प्रांजल सिंह और श्रीमती अमनदीप कौर की पुत्री है। तीन साल और छह महीने की होने के बावजूद, थिया ने तायक्वोंडो में असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया है, एक ऐसा खेल जो कठोर प्रशिक्षण, फोकस और शारीरिक फिटनेस की मांग करता है। रिकॉर्ड से पहले, उन्होंने मई 2024 में देहरादून में आयोजित जिला ताइक्वांडो चौंपियनशिप में भी भाग लिया था, जहां उन्होंने अपने वजन वर्ग के अनुरूप सब जूनियर वर्ग में रजत पदक जीता था।
थिया की बड़ी बहन मौयरा सिंह ब्लू बेल्ट है। दोनों बहनें नियमित रूप से ताइक्वांडो प्रशिक्षण ले रही हैं और घर पर एक साथ अभ्यास करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने में एक-दूसरे का समर्थन करती हैं।
उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकादमी के जावेद खान और हिना हबीब उनके कोच हैं।