हरिद्वार। बहुउद्देशीय जमालपुर कलाँ किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटिड जमालपुर कलाँ में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरित किया गया
जिला सहायक निबन्धक राजेश चौहान एवं बहुउद्देशीय जमालपुर कलाँ समिति के चेयरमैन अनिल सैनी एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी अमित सैनी के द्वारा किसानों एवं महिला समूह को 25 लाख रुपए महिला समूहों को ऋण वितरित किया गया। वहीं आईसीएम देहरादून से आए हुए डॉ अजय शर्मा ने महिलाओं एवं किसानों को मशरूम एवं हल्दी आदि के खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बिना ब्याज के ऋण सहकारी समितियों में माध्यम से वितरित किए जा रहे है।
वहीं किसान अपनी अन्य फसल के साथ साथ आय बढ़ाने के लिए अन्य खेती भी कर सकते हैं। इस दौरान जगबीर सिंह,विक्रम सिंह, राजकीय पर्यवेक्षक करण सिंह,अनिल चौहान,रविन्द्र चौहान,रोहित चौहान,बसन्त चौहान आदि मौजूद रहे।