लोहारी एवं किशाउ परियोजना पर सख्त हुआ प्रशासन
जारी हुए सख्त निर्देश
देहरादून जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में ग्राम लोहारी परियोजना एवं किशाऊ परियोजना के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने लोहारी गांव के प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु निवासियों द्वारा बताये गये स्थलों का भू-गर्भिय सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होने उपजिलाधिकारी विकासनगर, चकराता एवं विशेष भूअध्यापति अधिकारी की सयुंक्त टीम बनाते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत गांव के परिवारों का विस्थापन हेतु मृदा व भू-गर्भीय कराने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही विस्थापन हेतु अन्य जो भी स्थान चिन्हित या बताये जा रहे है उन सभी स्थानों का भू-गर्भीय सर्वेक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों द्वारा छुटी हुई परिसंपत्ति के भुगतान की मांग पर जिलाधिकारी ने प्रबंधन निदेशक यूजीवीएनएल को लोनिवि के अधिकारियों के द्वारा मुल्यांकन कराकर, अपने बोर्ड से पास करते हुए मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने किशाऊ बांध परियोजना से संबंधित ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होने यूजेवीएनएल एवं उपजिलाधिकारी चकराता को ग्रामीणों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। कहा कि क्षेत्र में जो भी कार्य किया जाना है, उन कार्य को ग्रामीणों के समक्ष रखा जाए। यूजेवीएनएल के अधिकारियों ने कहां की परियोजना की डीपीआर तैयार होनी है इसके लिए सर्वे किया जाना। जिस हेतु ग्रामीणों के सहयोग की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर गांव में ही बैठक कर ग्रामीणों की शंका का समाधान करें तथा ग्रामीणों से परियोजना के सर्वे कार्य में सहयोग करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के. के मिश्रा, विशेष भूमि अध्यपप्ति अधिकारी/उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, प्रबंधक यूजेवीएनएल संदीप सिंघल, सुरेश चन्द्र बलूनी, अधिशासी निदेशक व्यासी परियोजना राजीव कुमार, उपमहाप्रबन्धक व्यासी परियोजना जे.के उपाध्याया, प्रा0 सुनील कुमार जोशी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि प्रत्युष कुमार, अध्यक्ष ग्राम लोहारी नरेश चौहान, सचिव दिनेश तोमर, भाव सिंह तोमर, सुखपाल सिंह उपस्थित थे।