देहरादून, लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन की घोषणा के तत्काल पश्चात जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून (रिटर्निंग आफिसर, 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट, देहरादून में जनपद देहरादून के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, अन्य पंजीकृत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा निर्वाचन संपादनार्थ तैनात अधिकारियों केे साथ आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने बताया कि राजनैतिक दलों/ प्रतिनिधियों को आदर्श-आचार संहिता प्रभावी होने के उपरान्त प्रचार-प्रसार सामग्री, प्रचार स्थल एवं स्टार प्रचारकों के सम्बन्ध में सूचना एवं अनुमति भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुरूप प्राप्त करनी आवश्यक है।
बैठक में नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता/ मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरान्त की जाने वाली गतिविधि, अनुमति एवं राजनैतिक जुलूस, रैली, स्टार प्रचारक आदि की सूचना/अनुमति तथा आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इसके उपरान्त नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी देहरादून द्वारा निर्वाचन के दौरान खोले जाने वाले प्रतिनिधियों के बैंक खाते, खाता मिलान आदि की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह,मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी,भाजपा से अरविन्द जैन, सीपीएम से अनन्त आकाश, बीएसपी से सत्यपाल व सतेन्द्र चोपड़ा उपस्थित रहे।