चारधाम यात्रा में यात्रियों की स्वास्थ्य सेवा के लिए रोटेशन पर चुनाव आयोग की अनुमति उपरांत ही तैनात होगे 267 डॉक्टर- डॉ. धन सिंह रावत
केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री यात्रा रूट पर तैनात होगे डॉक्टर।
बोले, 100 से अधिक एम्बुलेंस के साथ-साथ अति गंभीर मरीजों के लिए करेगे हेली एम्बुलेंस की सेवा शुरु।
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ली मा. स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय समीक्षा।
।
श्रीनगर। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को चारधाम यात्रा रूटों पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही जल्द यात्रा रूटों पर 267 डॉक्टरों की नियुक्ति रोटेशन के आधार पर लगाई जायेगी। जिसमें फिजिशियन, सर्जन, पीजी चिकित्सक एवं टैक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ एवं बद्रीनाथ में निर्माणाधीन 50 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य अगस्त माह तक पूरा हो जायेगा, जिससे यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होने दी जायेगी।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के सभागार में चारधाम यात्रा की बैठक लेते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यात्रा सीजन में यात्रा रूटों पर 100 से अधिक एम्बुलेंस तैनात होगी और एम्बुलेंस की सुविधा 15 मिनट के भीतर यात्रियों को उपलब्ध होगी। इसके साथ ही अति गंभीर केस वाले मरीजों के लिए हेली एम्बुलेंस की सुविधा भी शुरु होगी। जबकि दवाईयों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी। श्रीनगर, हल्द्वानी एवं देहरादून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से विशेषज्ञ चिकित्सक भी डॉक्टर रोटेशन पर यात्रा रूटों पर तैनात होगे। मा. स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रा रूटों पर दिये गये हेल्थ एटीएम मशीनों को सुचारू रूप से संचालित करने के दिये निर्देश स्वास्थ्य महानिदेशक एवं संबंधी जिलों के सीएमओ को मौके पर दिये। इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह एवं निदेशक स्वास्थ्य डॉ. भागीरथी जंगपांगी ने वर्चुवल माध्यम से जुड़े रहे, जबकि बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, एडी चिकित्सा शिक्षा डॉ. रविन्द्र बिष्ट, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह, सीएमओ चमोली डॉ. राजीव शर्मा, सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार, सीएमओ रूद्रप्रयाग डॉ. एचसी एस मर्तोलिया, सीएमओ उत्तरकाशी डॉ. बीएस रावत, सीएमओ टिहरी डॉ जैन एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
———-
कैथ लैब का जून द्वितीय सप्ताह में होगा उद्घाटन
चारधाम यात्रा को देखते हुए बेस चिकित्सालय में बनकर तैयार हो रही कैथ लैब का स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण किया। कहा कि जून द्वितीय सप्ताह में कैथ लैब बनकर तैयार हो जायेगी। जिससे कैथ लैब की सेवाएं भी यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को मिलेगी। जबकि बेस चिकित्सालय श्रीनगर में चारधाम यात्रा के मध्येनजर यूरोलॉजी की सुविधा हफ्ते में दो दिन की शुरु की जायेगी।