कैबिनेट मंत्री महाराज ने दुर्घटना में मारे गए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी को दिये निर्देश, सभी घायलों का हो उचित इलाज
पौड़ी: प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण,पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विकास खण्ड बीरोंखाल के सुखई में वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी को मृतकों के परिजनों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने और घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये हैं।
यहाँ बता दे कि विगत 21 मई को सुखई गांव के समीप एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। वाहन में चालक समेत सात लोग सवार थे। इनमें से नगासु पजेड़ा निवासी बिलेश्वरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर घायल कुंड निवासी संदीप की रामनगर अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। वहीं, पांच घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।