पौड़ी मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय ने विकास भवन सभागार में घर-घर केसीसी अभियान के तहत संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कृषि, उद्यान, पशु, मत्स्य, ब्लाक स्तरीय अधिकारी व बैंक अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के साथ ही गांव-गांव में केसीसी के लिए लोगों को जागरूक करें तथा उनसे केसीसी के आवेदन प्राप्त करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि केसीसी आवेदन प्राप्त होते हुए तत्काल उन्हें स्वीकृत करना सुनिश्चित करें। जिससे किसानों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारी को प्रतिदिन केसीसी आवेदनो की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर किसानो को केसीसी आवेदन हेतु जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसान बैंकों से न्यूनतम ब्याज दर पर अपनी जरूरत के अनुसार पूंजी ले सकता है। इस पूंजी को किसान अपने कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन सहित अन्य के लिए उपयोग में ले सकता है। कहा कि अधिक से अधिक केसीसी बने इसके लिए घर-घर जाकर अभियान चलाना आवश्यक है, जिससे अधिक से अधिक किसान केसीसी बनाकर इसका लाभ ले सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने व किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिये।
Slider