मंडल मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम
जनपद पौड़ी गढ़वाल में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, विद्यालयों एवं संस्थाओं में प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने अपने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण कर जनपद एवं प्रदेश, देश वासियों को 75वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं डीआईजी गढ़वाल कार्यालय पौड़ी में पुलिस उप महा निरीक्षक नीरू गर्ग ने ध्वजारोहण किया, जबकि पुलिस लाईन पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने ध्वजारोहण कर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीत किया। विकास भवन परिसर पौड़ी में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार जनपद के अन्य क्षेत्रों में शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार 75वां स्वतन्त्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। स्वतन्त्रता दिवस की अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन किया गया। वहीं दिनांक 14 अगस्त को साय 6 बजे से 9 बजे तक तथा 15 अगस्त 2021 को प्रात 6 बजे से 11 बजे तक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रमुख चौराहे पर देश भक्ति की गीत का प्रसारण किया गया। जबकि नागर निकाय द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत वाहनों में देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया गया। समस्त सरकारी कार्यालय एवं भवनों पर एलईडी बल्ब क माध्यम से प्रकाश मान किया गया।