मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण
देहरादून विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु पोलिंग पार्टियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में सर्वे ओडिटोरियम एवं वी.सी गब्बर सिंह कम्युनिटी हॉल हार्थीबड़कला में कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवस पर मास्टर टेªनरों निर्वाचन में नियुक्त पीठासीन अधिकारी, प्रथम-द्धितीय-तृतीय मतदान अधिकारियों को उनके दायित्वों एवं जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हुए मॉक पोल एवं मतदान प्रक्रिया केक सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा पोलिंग पार्टीयों को जो मतदाता सूची दी जायेगी वह अद्यतन है उन्होंने सभी टीमों को मतदान से पूर्व प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को मिलान करवायें तथ अवगत करायें जो निर्वाचन नामावली उनके पास वह अद्यतन है, जिसमें पोस्टल बैलेट, सर्विस वोटर, स्थानान्तरित वोटर आदि की अद्यतन स्थिति है। उन्होंने सभी कार्मिकों को उनके दायित्वों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर टेªनर क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह एवं सेवायोजन अधिकारी प्रवीन गोस्वामी द्वारा कार्मिकों को मतदान की सम्पूर्ण गतिविधियों एवं ईवीएम, वीवीपैट की तकनीकी की जानकारी दी गई।