मौसम बदल रहा है, ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सेहत का ध्यान ठीक से रखा जाए। अन्यथा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मौसमी में बदलाव होने से वायरल बुखार का संक्रमण बढ़ने लगा है। छोटे बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
इन हालातों में बच्चों के स्वभाव में चिडचिड़ापन देखा जा सकता है। वहीं शरीर में सुस्ती का होना, तापमान बढ़ना, उल्टी, दस्त, भूख न लगना आदि समस्याएं हो सकती है।