जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कलक्ट्रेट सभागार में नजूल भूमि को फ्री-होल्ड (पूर्ण स्वामित्व) करवाने सम्बन्धी प्रकरणों को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पौड़ी व कोटद्वार को निर्देश दिये कि लोगो से ऐसी नजूल भूमि के आवेदन प्राप्त करें जिसपर उनको पूर्ण स्वामित्व दिलाना या फ्री-होल्ड करवाया जाना है।
सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित नजूल भूमि को फ्री-होल्ड करवाने सम्बन्धी प्रकरणों की बैठक में बताया गया कि अबतक अबतक पौड़ी में 159 व कोटद्वार में 415 फ्रीहोल्ड आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उप-अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सनिश्चित करें ताकि लम्बे समय से मामलों के निस्तारण की उम्मीद लेकर बैठे आवेदकों को राहत मिल सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गरीब लोगों के आवदेनों को तरजीह देते हुए उनके आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को दुगड्डा में सरकारी भूमि का डिर्माकेशन करवाने के भी निर्देश दिये है।
बैठक में एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी, एसडीएम श्रीनगर के अलावा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।