पौड़ी गढ़वाल। 10 अगस्त 2024: आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार स्थित एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मां-उपवन का सृजन किया जायेगा, जिसमें सभी एक-एक पौध अपने मां के नाम पर लगाएंगे। कहा कि जनपद के सभी अमृत सरोवरों व घर-घर में ध्वजारोहण कर शपथ कार्यक्रम भी किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त को समस्त कार्यालयों में 9:00 बजे व कलेक्ट्रेट में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। कहा कि 14 अगस्त के सांय व 15 अगस्त को सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यों में एलईडी बल्ब के माध्यम से प्रकाशमान के साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने समस्त विभागों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई के साथ ही नगर निकाय के सभी अधिकारियों को शहर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 13 अगस्त को खेल विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी के तहत 8 बजे से कंडोलिया पार्क से खांडयूसैंण पेट्रोल पम्प तक 3 वर्गो में क्रास कंट्री दौड़ व पर्यटन विभाग द्वारा 14 अगस्त को 7 बजे से कंडोलिया से टेका रोड़ तक साइकिल दौड़ का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 12 अगस्त को घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को शामिल करते हुए नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत विकसित भारत का मंत्र- भारत हो नशे से स्वतंत्र थीम पर कार्यक्रम का आयोजन करवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, शहीद राज्य आन्दोलनकारियों, शहीदों सैनिक के परिजनों व आश्रितों को सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम के तहत समस्त खण्ड विकास अधिकारी व निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकासखंड स्तर व नगर निकायों में ध्वजों का वितरण करें। कहा कि यह सुनिश्चित करें कि झण्डे इधर-उधर गिरे न मिले। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रभात फेरी निकालने, गोष्ठी, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबन्ध, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने रामलीला मैदान में हरेला कौथिक कार्यक्रम के तहत हरेला पर्व मनाने को लेकर उसकी संपूर्ण जानकारी के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश वन विभाग व संस्कृति विभाग को दिए। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर समुचित तैयारी करने के निर्देश प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने संबंधी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना हो इसका विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करण सिंह रावत, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, एसडीओ विद्युत गोविंद सिंह, बाल विकास अधिकारी देवेंद्र नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।