खिर्सू व पाबौ में मंत्री ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत आज विकासखण्ड खिर्सू, विकासखण्ड पाबौ व विकासखण्ड नैनीडांडा में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। विकासखण्ड खिर्सू व पाबौ स्वास्थ्य मेलों में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया जबकि नैनीडांडा में विधायक लैंसडौन महंत दिलीप रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमों द्वारा लोगों का परीक्षण कर स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श दिये गये। जिसमें स्थानीय लोगों के डिजिटल हेल्थ कार्ड आई0डी0, आयुष्मान कार्ड/गोल्डन कार्ड बनाने के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह व कैंसर आदि की निशुल्क जाचें भी की गयी। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न जनपद स्तरीय विभागों ने प्रतिभाग कर स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया, जिसमें वृद्ध पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया गया।