मसूरी इंटरनेशनल स्कूल सीआईएस की मान्यता
मसूरीः मसूरी इंटरनेशनल स्कूल (एमआईएस) को काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल स्कूल्स (सीआईएस) इंटरनेशनल एक्रीडिटेशन मिला है। यह मान्यता एमआईएस को वैश्विक स्तर पर स्कूलों के एक विशिष्ट समूह में शामिल करती है। भारत में केवल 45 स्कूलों को यह प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त है।
विश्वभर में प्रसिद्ध, सीआईएस मान्यता को इंटरनेशनल काउंसिल एडवांसिंग इंडिपेंडेंट स्कूल एक्रीडिटेशन (प्ब्।प्ै।) द्वारा अनुमोदित किया गया है।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मीता शर्मा ने इस प्रतिष्ठित उपलब्धि पर कहा, “यह उपलब्धि हमारे छात्रों, संकाय और समुदाय की अडिग प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सीआईएस इंटरनेशनल एक्रीडिटेशन केवल हमारे शैक्षिक और परिचालनात्मक उत्कृष्टता की पहचान नहीं है, बल्कि यह हमारे वैश्विक नागरिकता और मानवतावादी मूल्यों को बढ़ावा देने में हमारी गहरी आस्थाओं का भी प्रतिबिंब है।
उप-प्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र कुमार दास ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,” काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल स्कूल्स इंटरनेशनल एक्रीडिटेशन शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त बेंचमार्क है। यह छात्र सीखने, वैश्विक नागरिकता और स्कूल संचालन में उच्चतम मानकों का प्रतिनिधित्व करता है। इस मान्यता को प्राप्त करना उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो छात्रों को एक वैश्वीकृत दुनिया में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करता है।
यह पुरस्कार मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो दुनिया भर में बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने और छात्रों को एक अंतरसंबंधित दुनिया में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करने में इसकी अग्रणी स्थिति को प्रदर्शित करता है।