विधायक यमकेश्वर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए सख्त निर्देश
पौड़ीः विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। विधायक ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, विकास कार्याे तथा आगामी लक्ष्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए चल रहे विकास कार्याे की तेजी से कार्य पूर्ण, विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को प्रदान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लक्ष्यों को निर्धारित करने के दौरान स्थलीय स्थिति, लोगों की जरूरतों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधयों को विश्वास में लेकर प्रस्ताव बनाते हुए कार्य करने के निर्देश भी दिये।
इस दौरान उन्होंने पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देशित किया कि फिल्ड के कार्याे के अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से तैनात रहें तथा लोगों के छोटे-छोटे कार्याे को बिना देरी व हीलाहवाली के शीघ्रता से पूर्ण करें।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की बुकलेट बनाये तथा उसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी लिखें। कहा कि बुकलेट छपवा कर उसे शिविरों के माध्यम से आम जनमानस को वितरित करें। जिससे लोगों को विभिन्न योजनाआंे की जानकारी प्राप्त हो सके तथा वह उसका लाभ समय से ले सकेंगे।