राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ मेरू बूथ मेरी पच्छयांण
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज प्रेक्षागृह पौड़ी में मेरु बूथ मेरी पछयाण के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ भी दिलाई। साथ उन्होंने कहा की मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें। आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूक हेतु वॉल पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया तथा निरंतर रूप से मतदान के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे दिव्यांग जनों को भी सम्मानित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आयोजित कार्यक्रम में नये मतदाताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समस्त मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी एक वोट से एक अच्छा प्रत्याशी चुने, जिससे लोकतंत्र मजबूत बन सकेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में 80 वर्ष से ऊपर 18400 बुजुर्ग हैं तथा 5572 दिव्यांगजन है। जिन्हें घर-घर जाकर वेलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, कांता प्रसाद, केशर असवाल सहित अन्य उपस्थित थे।