मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कंडोलिया थीम पार्क को सरपंच वन पंचायत द्वारा मैसर्स गणेशा एडवेंचर को हस्तांतरण किया गया है। एक सप्ताह के भीतर संबंधित फर्म द्वारा थीम पार्क को शहर वासियों तथा पर्यटकों के लिए संचालित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि थीम पार्क का संचालन शुरू होने से शहर वासियों को काफी फायदा मिलेगा। साथ ही देश-विदेशों से आने वाले पर्यटक भी यहां लुफ्त उठा सकेेगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस तरह के थीम पार्काे का संचालन होना बेहद जरूरी है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगें। कहा कि स्थानीय लोग विभिन्न तरह के स्वरोजगारों को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना सकते हैं। कहा कि कंडोलिया पार्क का निर्माण लगभग 03.5 करोड़ की लागत से हुआ है। जिसमें हर वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न तरह के मनोरंजन के साधन स्थापित किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटक तथा स्थानीय लोग मनोरंजन के साथ-साथ यहां के प्राकृतिक नजारे तथा प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी ले सकेंगे।