‘‘रिकार्ड रूम और आपदा प्रबंधन के सुधारीकरण के संबंध में प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश’’
जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान लाइटिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं पाई तथा हाल ही में कराए गये सुधारीकरण कार्य में बरसात से रिकार्ड के बचाव के संबंध में छत पर कोई सुधारीकरण कार्य नहीं कराया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने सुधारीकरण हेतु प्रोपर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
आपदा कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान आपदा कंट्रोल रूम में अस्त व्यस्त सामाग्री रखी पाई, दीवार घड़ी बंद पाई गई तथा परिसर के बाहर पानी की पुरानी टूटी टंकी तथा कुछ पुराने अनावश्यक वाहन पाए गये जिनको जिलाधिकारी ने तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम को बेहतर बनाने तथा जरूरी उपकरणों की उपलब्धता हेतु विस्तृत प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
‘‘राष्ट्रीय ध्वज नियम के उल्लघंन के संबंध में लिया गया स्पष्टीकरण’’
जिला कलेक्ट्रेट परिसर तथा जिला पंचायत परिसर में सूर्यास्त के बाद भी राष्ट्रीय ध्वज पाया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित दोनों अधिकारी/कार्मिक का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
इस दौरान आपदा कंट्रोल रूम में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे तथा संबंधित कार्यालयों में संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।